Bihar Voter List Row: बिहार (BIHAR) में वोटर लिस्ट (Voter List) के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (SC) अगली सुनवाई करेगा। वहीं इसे लेकर बवाल थम नहीं रहा है। SIR के मुद्दे पर शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) से लेकर पटना (patna) तक जमकर हंगामा हुआ। दिल्ली में इंडिया गठबंधन (INDIA Block) के सांसदों (mp) ने संसद परिसर में मोर्चा संभाला। विपक्षी सांसदों ने तो 'वोट चोर गद्दी छोड़', 'वोटबंदी नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए।बिहार (bihar) की बात करें तो, SIR के मुद्दे पर कल फिर विधानसभा (bihar vidhan sabha) के सामने विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी की। चूंकि विधानसभा का मानसून सत्र भी खत्म हो गया है तो ऐसे में यही लगता है कि अब ये लड़ाई बिहार की सड़कों में भी नजर आएगी। <br /> <br />इस सबके बीच सवाल यही उठ रहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से भी पूरी प्रोसेस को लेकर बयान आ चुका है इसके बावजूद SIR के मुद्दे पर सियासी संग्राम क्यों जारी है..... <br /> <br />#sir #SpecialIntensiveReview #ParliamentMonsoonSession #LokSabhaHungama #PMModi #RahulGandhi #CongressProtest #PriyankaGandhi #INDIAAlliance #PoliticalNews #MonsoonSession2025 #IndianPolitics #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #BiharVidhansabha #ElectionCommission #TejashwiYadav #BiharVoterListRevision #SIRProcess #NitishKumar #BiharAssemblySession #TejashwiYadavOnSIR #TejashwiYadavOnVoterListVerification<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.394~PR.250~GR.124~GR.125~